-----एक आवश्यक सूचना----- अगर आप अपना कोई भी आर्टिकल पब्लिश करवाना चाहते है तो आपके लिए 'द भैयाजी' प्लेटफार्म एक बढ़िया अवसर है। 'द भैयाजी' के प्लेटफॉर्म से अपना आर्टिकल पब्लिश करके आप अपनी बात लोगों के समक्ष स्वतन्त्र रूप से रख सकते है।इसके लिए आपको अपने आर्टिकल को Thebhaiyajigroup@gmail.com पर मेल करना होगा।आपका मेल प्राप्त होने के बाद आपके आर्टिकल को चेक किया जायेगा और सबकुछ सही होने पर आपका आर्टिकल आपके नाम के साथ पब्लिश कर दिया जायेगा। आर्टिकल पब्लिश होने के पश्चात आपको ईमेल से सूचना दे दी जायेगी।